पंडोह डैम के पास से माता बगलामुखी मंदिर के बना रोपवे इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हुआ है।
Kotli, Mandi | Dec 11, 2024 पंडोह डैम के पास से माता बगलामुखी मंदिर के बना रोपवे इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हुआ है। बीती 3 दिसंबर को इसका विधिवत शुभारंभ हुआ था जिसके बाद यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग इस रोपवे की राइड का आनंद उठाने यहां पहुंच रहे हैं। इससे क्षेत्र में पर्यटन विस्तार की नई संभावनाएं बढ़ी हैं। 53.89 करोड़ रूपयों की लागत से बना यह 800 मीटर लंबा रोपवे माता बगलामुखी मंदिर को सीधा नेशनल हाईवे के साथ जोड़ता है। इससे पहले माता बगलामुखी मंदिर तक सड़क मार्ग से जाने के लिए 14 किमी का सफर तय करना पड़ता था। 800 मीटर के रोपवे से अब यह दूरी मात्र 4 मिनट में पूरी हो रही है।