घोसी: खिरौटीगढ़ गांव में नदी में डूबने से 15 वर्षीय लड़की की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
थाना क्षेत्र के खिरौटीगढ गांव की 15 वर्षीय एक लड़की की मौत फल्गु नदी में डूबने के कारण हो गया। घटना के 24 घंटे के बाद मृतक के शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला जा सका। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ू चौधरी की पंद्रह बर्षीय पुत्री रानी कुमारी सोमवार की शाम अपने गांव से पूर्व नदी किनारे खेलने गई थी इसी बीच उसका पांव फिसल गया और वह डुब गयी।