करपी: करपी कांवरिया शिविर में पहुंचे सैकड़ों कांवरिया, कांवरिया संघ करपी ने की सेवा
Karpi, Arwal | Jul 20, 2025 20 जुलाई रविवार के दोपहर 3 बजे करपी उच्च विद्यालय कांवरिया शिविर में सैकड़ों कांवरिया बंम पटना गाय घाट से गंगाजल उठाकर बाबा दुग्धेश्वर नाथ देवकुंड में जलाभिषेक करने को लेकर पहुंचे। शिविर में कांवरिया बंम को भोजन, चिकित्सा, जलपान एवं फल की मुफ्त व्यवस्था कांवरिया संघ करपी के द्वारा किया गया।