ओबरा: धनखोर गांव में बच्चों ने बोतल में भरे पेट्रोल से खेलते वक्त आग लगा दी, एक गंभीर रूप से झुलसा
Obra, Sonbhadra | Nov 10, 2025 म्योरपुर थाना क्षेत्र के धनखोर गांव में बोतल में भरे पेट्रोल से खेलते वक्त खेल खेल में बच्चों ने आग लगा दी। जिससे 8 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र राजेन्द्र निवासी धनखोर थाना म्योरपुर आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों से मिली जनकारी के अनुसार घर बोतल में आधा लीटर पैट्रोल रखा हुआ था। जिससे बच्चे खेल रहे थे। खेल खेल में बच्चों ने पेट्रोल में आग लगा दी।