बडोदिया के लक्ष्मीपुरा गांव में छोटी कैनाल के आधे अधुरे पडे काम को पूर्ण नही करने से नहर का पानी महादेव मंदिर परिसर व लोगों के घरो तथा खेतो में घुसा । लक्ष्मीपुरा पटेल समाज अध्यक्ष बंसीलाल पटेल ने आज बुधवार सुबह 11बजे बताया कि बडोदिया मुख्य नहर से छोटी कैनाल महादेव मंदिर के पिछे से लक्ष्मीपुरा मलवासा की और जा रही है वहां पर महादेव मंदिर के पिछे 800 मीटर की