पंजाबी बाग: पश्चिम विहार में सड़क बनी खतरा, 30 फीट गहरे गड्ढे से बाल-बाल बचे राहगीर
दिल्ली में सड़कों के धंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में मेन रिंग रोड पर अचानक सड़क धंस गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा लगभग 30 फीट गहरा और करीब 4 से 5 फीट चौड़ा है। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है, ताकि कोई दुर्घटना न हो सके।