रानीगंज: घाट टोला दुलरदेयी नदी के किनारे मिला एक व्यक्ति का शव, सूचना पर रानीगंज थाना पुलिस पहुंची
पचीरा पंचायत अंतर्गत घाट टोला में दुलरदेयी नदी किनारे करीब 40 साल के एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक व्यक्ति की पहचान कुपाड़ी पंचायत के वार्ड चार निवासी भूषण ऋषिदेव के 40 वर्षीय पुत्र सुरेंदर ऋषिदेव के पुत्र के रूप में हुई है। घटना को लेकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुरेंदर ऋषिदेव रविवार को गांव के तीन चार लड़कों के साथ पचीरा नाँच देखन