गोड्डा: बसंतराय चौक पर बालू माफियाओं ने युवक को पीटा, पीड़ित ने थाना पर लगाया आरोप, सदर अस्पताल में इलाज जारी
बीती रात बसंतराय थाना के समीप चौक पर बालू माफियाओं ने एक युवक संतोष कुमार सिंह के साथ मारपीट किया। उसने बताया कि वो भागकर थाना गया लेकिन पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की। पुनः मारपीट करने वाले भी थाना आए और जान मारने की धमकी देते हुए घर तक पहुँचाया। वर्तमान में घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।