भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई-विकास कार्यालय, कोकर, राँची एवं बियाडा, बोकारो द्वारा संयुक्त रूप से बोकारो जिला में खरीद एवं विपणन सहायता योजना (PMS Scheme) के तहत एक दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम (GeM) पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी (नेशनल सेमिनार) का आयोजन को कैंप 2 स्थित जायका हैपनिंग्स बोकारो के सभागार में आयोजित* किया गया