करौली: रामपुर धावाई पंचायत के सरपंच सिरमौहर गुर्जर को रंगदारी के आरोप में सदर पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार
करौली सदर थाना पुलिस ने रंगदारी के आरोप में रामपुर धावाई पंचायत के सरपंच सिरमौहर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी रामदीन शर्मा ने शनिवार शाम 6:00 बजे बताया कि आरोपी सरपंच सिरमौहर गुर्जर गांव गोपालपुर मोड के पास जमीन पर कब्जा दिलाने की एवज में 50 लाख रूपये की डिमाण्ड कर रहा था।पूर्व में भी आरोपी 11 लाख रूपये ले चुका है।जिस पर गिरफ्तार किया गया।