वारिसनगर: वारिसनगर प्रखंड के धनहर पंचायत में नहर में डूबने से दस वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में मातम
बच्ची की नहर में गिरकर डूबने से हुई मौत, परिजनों छाया मातम।समस्तीपुर /वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनहर प पंचायत के वार्ड 8 में एक दस वर्षीय बच्ची की नहर में डूबने से मौत हो गई है ।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निरंजन की आर साह की पुत्री आरोही कुमारी जो सुबह अपने दरवाजे पर खेलते खेलते पास के नहर के किनारे चली गई। जहां उसका पैर फिसल गया और वह गह