सिमगा: बनसांकरा में अवैध धान और ज़ब्त किए गए खाली बारदाना मामले में की गई कार्रवाई
सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बनसांकरा में पिछले दिनों 60 बोरी अवैध धान एवं लगभग 160 नए बारदाना जप्त किया गया था जिसके बाद शिकायतों और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी था, मामले में सहकारिता विभाग ने कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक को निलंबित किया गया है वही बारदाना प्रभारी दैनिक वेतन भोगी को बर्खास्त कर दिया गया है।