दरभंगा: बिहार सरकार के मंत्री ने पीतांबरी बांग्ला स्कूल में शौचालय व नल का किया शुभारंभ
दरभंगा के राज कुमारगंज मे स्थित मध्य विद्यालय पीतांबरी बांग्ला स्कूल में गुरुवार की सुबह 9:15 पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के द्वारा शौचालय व नल का शुभारंभ किया गया। इस शौचालय और नल का निर्माण रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा के द्वारा किया गया था। मौके पर मौजूद क्लब के सदस्यों ने मंत्री का स्वागत पाग चादर एवं बुके के साथ किया।