हाथरस: गांव नंदागड़ी में गंधक पताश पिसते समय हुआ धमाका, पत्थर के टुकड़े मुँह पर लगने से किशोर हुआ जख्मी, अस्पताल से अलीगढ़ रैफर
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के गांव नंदागढ़ी में सोमवार को दोपहर 1:30 बजे के लगभग 12 वर्ष के किशोर द्वारा घर में गंधक पटास पीसने पर अचानक से धमाका हो गया और धमाके से हवा में उड़ते हुए पत्थर के टुकड़े किशोर के मुंह पर लग गए जिससे उसके दांत टूट गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गया आननफानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर आए डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया!