चूरू: गांव रुकनसर के पास कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, कार में सवार दिल्ली-हरियाणा के 2 युवक घायल
Churu, Churu | Oct 4, 2025 चूरू के एनएच-52 पर रुकनसर गांव के पास ट्रेक्टर व कार की भिड़ंत में दिल्ली और हरियाणा के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक कार में दिल्ली से जैसलमेर की ओर जा रहे थे। रुकनसर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।