सोहागपुर: शहडोल नगरपालिका परिषद के सभागार में विधायक की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई
जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने बुधवार की शाम 4 बजे लगभग नगरपालिका परिषद शहडोल में पार्षदों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। पार्षदों ने जल निकासी, सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता जैसी मूलभूत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।