सेन्हा: सेन्हा प्रखंड में मनी एवं खस्सी प्राइज फुटबॉल प्रतियोगिता समाप्त, डीसीएन लोहरदगा और मन्हो टीम विजेता बनीं
सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत अन्तर्गत बरही चटकपुर मैदान में आयोजित पाँच दिवसीय मनी एवं खस्सी प्राइज फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 14 सितंबर को शाम 4 बजे किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत 10 सितंबर को हुई थी।