हरलाखी: गंगौर गांव में सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत, गांव में छाया मातम
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव निवासी 35 वर्षीय युवक संजय महतो की सड़क दुर्घटना मा मंगलवार को मौत हो गया। मौत की खबर आते हि गंगौर गांव में मातम छा गया। तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। चारो तरफ सन्नाटा छा गया। गंगौर पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्रा भी मृतक के परिजनों से मिलकर धंधस बंधाया। तथा सावंतना दिया।