पनागर: टेमर भीटा हादसे में मृतकों के घर पहुंचे विधायक अशोक रोहाणी, ₹5.5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की
टेमर भीटा में बीती रात काली विसर्जन जुलुस में हाई टेंशन लाइन की चपेट हादसे में2 लोगो की मौत और कई घायलो के मामले को लेकर सोमवार दोपहर कैंट विधायक अशोक रोहाणी और MPEB के अधिकारी मृतिको और घायलों के परिजनों से मिलने पहुँचे।जहा विधायक ने परिजनों से संवेदना जताई और मृतिको के परिजनों को 5 लाख 50 हजार और घायलों को 50 हजार रु आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की।