अंजड़ नगर में आज रविवार को हिन्दू सम्मेलन में चारो बस्तियों में निवासरत सभी सनातन परिवारो का सामुहिकरूप से समरसता भोज रखा गया है व किसी भी परिवार में चूल्हा नही जलाने का आवाहन किया गया आज चारो बस्तियों में सर्व समाज के सभी लोग एक साथ बैठकर समरसता भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। वहीं समिति के आव्हान पर रविवार 10 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया है।