नगर निगम में बोर्ड का बैठक आयोजित किया गया। इस बोर्ड के बैठक में नगर आयुक्त मेयर और कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बोर्ड का बैठक चल ही रहा था तभी बीच में ही कुछ वार्ड परिषद और डिप्टी मेयर प्रतिनिधि ने हंगामा किया। डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह का कहना है की कुछ ही वार्ड पार्षदों को बुलाकर के इस बोर्ड के बैठक में कई एजेंट को पारित किया जा रहा है।