केवलारी: पांडिया छपारा में मन्नतें पूरी होने पर माँ चण्डी की स्थापना कर की जाती है पूजा
Keolari, Seoni | Oct 29, 2025 पांडिया छपारा में मानताएं पूरी होने पर मां चण्डी की स्थापना कर की जाती है पूजा तहसील केवलारी के अंतिम छोर में बसे ग्राम पांडिया छपारा में प्रतिवर्षानुसार की वर्ष भी मढई के दिन ग्रामीणों के व्दारा मां चण्डी की स्थापना कर पूजा पाठ की गयी। ग्राम के समाज सेवी कृष्णकुमार वासनिक ने आज दिन बुधवार की शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि आस पास के ग्रामीण जन माता चण्