समस्तीपुर: बारिश और तेज आंधी का अलर्ट! 24 घंटे में 6 डिग्री गिरा तापमान, ठंड का एहसास; 3.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड
बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन 'मोन्था' का असर समस्तीपुर में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार से ही रुक-रुक कर बारिश बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज (शुक्रवार) भी बारिश और तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 3.02 एमएम बारिश हुई है। अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।