नवाबगंज: देवा में भीषण ठंड से सरसों की फसल को भारी नुकसान, पाले ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया, पेड़ों पर जमी बर्फ की चादर
बाराबंकी जिले के देवा ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों भीषण ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग दिनभर घरों में रहने को मजबूर हैं। लगातार पड़ रहे पाले से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।विशेष रूप से सरसों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने मंगलवार करीब 9 बजे बताया कि पाले के कारण सरसों की फलियां (शीमियां) झुलस रही हैं।