तिर्वा: तिर्वा तहसीलदार का पेशकार आग से झुलस गया, कानपुर किया गया रेफर
Tirwa, Kannauj | Jan 16, 2026 कन्नौज। तिर्वा तहसील के पेशकार यशवंत शुक्रवार की शाम अपने आवास में आराम कर रहे थे, तभी अचानक आग लग गई और वे झुलस गए। आवास के बाहर धुआं देख लोगों ने गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और तहसीलदार अवनीश कुमार की गाड़ी से मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचाया।मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएम राजेश कुमार ने उनका हालचाल जाना। कानपुर रेफर कर दिया है।