पंचकूला: NRMU वर्कशॉप ब्रांच कालका ने पठानकोट के शहीदों की याद में आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर गेट मीटिंग की
एनआरएमयू वर्कशॉप ब्रांच कालका ने महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्र के आह्वान पर पठानकोट के शहीदों की याद में और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर शाखाध्यक्ष कमल कुमार की अध्यक्षता में गेट मीटिंग की। जिसमें शाखा मंत्री प्रदीप शर्मा ने पठानकोट के अमर शहीदो को याद कर उनके बारे बताया कि किस् तरह शांति पूर्वक ढंग से वहां कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एक दिन की हड़ताल