नसीराबाद: नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने विद्युत कर चोरी करने वाले छात्र बदमाशों को गिरफ्तार किया, 24 घंटे में मामले का किया खुलासा
रविवार को रात्रि 10:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिनसीराबाद सदर पुलिस थाना ने विद्युत तार चोरी का 24 घंटे में किया खुलासा नसीराबाद के रामसर रोड चाैराहे के निकट स्थित एक होटल से विद्युत तार चोरी का सदर पुलिस थाना ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर सफल तहसील की।