बड़े महादेव मंदिर प्रांगण में दोपहर 1 बजे विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी तथा सभी को नियमों के पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता और सतर्कता सबसे जरूरी है।ग्राम सभा के उपरांत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेडियम पट्टी लगाई।