ओबरा: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएचसी दुद्धी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
Obra, Sonbhadra | Sep 18, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार की सुबह 11बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे जरूरतमंदों की जिंदगी बचाई जा सकती है।