नयागांव थाना क्षेत्र के अन्यर्गत तेहनगुर गांव में दबंगो ने महिला के साथ मारपीट कर दी जिससे महिला घायल हो गई।दरअसल शनिबार की रोज सुबह करीब 11 बजे अर्चना नामक महिला और पड़ोस में रहने वाले दबंगो के बीच कहासुनी हो गई उसी कहासुनी के दौरन ही दबंगो ने अर्चना नामक महिला के साथ मारपीट कर दी मारपीट की घटना में अर्चना नामक महिला के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गई वेस