चाईबासा: सदर अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 10 मोतियाबिंद व 2 टोरिजियम मरीजों का सफल ऑपरेशन
चाईबासा। बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ के दिन दोपहर 2:00 बजे सदर अस्पताल चाईबासा में कुल 10 मोतियाबिंद मरीजों के अलावे दो टोरिजिम मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया इस दौरान नेत्र सर्जन डॉक्टर शाओलिन शोषण टूनो के द्वारा सात मोतियाबिंद मरीजों एवं नेत्र सर्जन डॉक्टर शिरीन संदीप सरिया के द्वारा तीन मोतियाबिंद मरीजों के अलावा दो अन्य लोगों का