सोहागपुर: नगर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर स्टेशन रोड पर बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भव्य जागरण, देर रात तक गूंजे भक्ति गीत
नगर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर स्टेशन रोड पर बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार देर रात तक भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात 1 बजे तक भक्ति गीतों पर झूमते रहे। मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ रही। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायकों ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी।