एसपी श्री जगदीश डावर के नेतृत्व व दिशानिर्देश में बड़वानी जिले भर में कांबिंग गश्त की गई जिसमें एक साथ 400 पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर पुलिस ने 67 फरार आरोपीयों को गिरफ्तार किया इसके साथ ही 138 लिस्टेड गुंडे निगरानी बदमाशों ओर संपत्ति अपराधियों की गहन चेकिंग की गई। इसके अलावा अवैध शराब के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है।