शंभूगढ़: ग्रामीणों और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तस्करी के चंगुल से मुक्त कराईं 70 गायें शंभूगढ़ | थाना क्षेत्र के रातेड़ी-घेनपुरा के जंगलों में कल देर रात ग्रामीणों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गो-तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया। खाकुल देव मंदिर के पास घेराबंदी कर एक कंटेनर (ट्रेलर) से करीब 70 गोवंश को मुक्त कराया गया है। शाम से रखी जा रही