मोहनिया: डीएसपी प्रदीप कुमार ने किया मतदान सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा सभी जगह पर क्यूआर्टी,सुपर जनरल टीम तैनात
Mohania, Kaimur | Nov 11, 2025 मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार मंगलवार के सुबह 7:40AM बजे मतदान कर बाहर निकले जहां उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का एक स्लोगन चल रहा है पहले मतदान फिर जलपान उसी के तहत हमने भी वोटिंग किया है,सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्यूआर्टी,सुपर जोनल तैनात हैं,मोहनिया विधानसभा में 354 बूथ बनाए गए हैं,सभी का सहयोग रहा तो शांतिपूर्ण मतदान निकलेगा।