नोआमुंडी: अस्पताल चौक में टायर दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले युवक को दुकानदार ने पकड़ा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत अस्पताल चौक में स्थित शनिवार सुबह 10 बजे एक टायर दुकान से मोबाइल फोन की चोरी कर भाग रहा आरोपी नवीन महाकुड़ (उम्र 24 वर्ष) पिता दुर्योधन महाकुड़, मटकमबेडा, थाना बोलानी, जिला क्योंझर (ओडिशा) को दुकानदार ने दौडा़ कर पकडा़।