बालघाट क्षेत्र में विद्युत विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रांसफार्मर किए ज़ब्त, 13.76 लाख रुपए की बकाया राशि पर कार्रवाई
जयपुर डिस्कॉम करौली के नेतृत्व में बालघाट क्षेत्र में विद्युत विभाग ने बकाया वसूली अभियान के तहत बुधवार दोपहर 2:00 बजे बड़ी कार्रवाई की है जहां गांव शेखपुरा किरवाडा खिलचीपुर विचपरी में छापेमारी कर 08 ट्रांसफार्मर जप्त किए हैं अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कुल 13.76 लाख रुपए की बकाया राशि पर यह कार्रवाई हुई है।पुलिस जाप्ता अधिकारी कर्मचारी कार्वाई मौजूद थे।