अनूपपुर: करोड़ों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलाई में जड़ा रहता है ताला,मरीजों को हो रही परेशानी<nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>#
अमलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करोड़ों रुपये की लागत से बना आधुनिक भवन वर्षों से ताले में कैद है। हालत यह है कि इलाज की उम्मीद लेकर आने वाले ग्रामीण मरीजों को खाली भवन और बंद दरवाजे के अलावा कुछ नहीं मिलता है। आसपास के गांवों से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल बंद मिलने पर उन्हें मजबूरन निजी क्लीनिकों जाना पड़ता हैं।