पर्यटक स्थल चांदबावड़ी के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर लोग धरने पर बैठे थे। इसी बीच शाम करीब चार बजे आभानेरी निवासी युवक शुभम शर्मा ने एसडीएम कार्यालय के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल युवक को काबू में लिया और थाने ले गई। युवक के इस कदम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क उठा।