कर्वी: चित्रकूट थाना पहाड़ी पुलिस ने बलात्कार और पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
थाना पहाड़ी पुलिस टीम ने बलात्कार के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बीते15 दिसंबर को एक वादी ने थाना पहाड़ी में सूचना दी गयी कि अभियुक्त लोटन पुत्र राजाभइया ने वादी की पुत्री उम्र17 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया,इस सूचना पर थाना पहाड़ी में धारा137(2) BNSपंजीकृत कर गुरुवार सुबह11बजे अभियुक्त लोटन पुत्र राजाभइया चौरा मोड़ थाना पहाड़ी से गिरफ्तार किया।