बंगाणा: बंगाणा के निजी होटल में आबकारी कराधान विभाग ने अवैध शराब की सूचना पर की छापेमारी
Bangana, Una | Sep 25, 2025 बंगाणा के एक होटल में बुधवार रात्रि आबकारी कराधान विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। घंटों देर तक चली इस कार्रवाई में उन्हें कोई भी आपत्तिजनक सामग्री हाथ नहीं लगी। बता दें कि विभाग को सूचना थी कि होटल परिसर में अवैध शराब व अन्य गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। वीरवार को आबकारी विभाग के निरीक्षक देवराज ने बताया कि होटल में अवैध शराब के कारोबार की सूचना थी।