बस्तर: ग्राम मधोता में बस्तर सेवक मंडल के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विभिन्न बीमारियों का हुआ उपचार
Bastar, Bastar | Sep 14, 2025 बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधोता में संस्था बस्तर सेवक मंडल, जगदलपुर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l उक्त कार्यक्रम को एमपीएम हॉस्पिटल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया।उक्त स्वास्थ्य शिविर मे कुल 80गर्भावती महिला, कुपोषित बच्चे एवं बुजुर्ग महिला एवं पुरुषो का मुफ्त इलाज दिया गया l शिविर मे भैंसगांव, बोदरा,खोटलापाल,रोतमा,मधोता1,म