गौतम बुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा के दादरी बस स्टैंड से धूम मानिकपुर तक लगा लंबा भीषड़ जाम, आधे घंटे बाद मिली निजात
2 फरवरी रविवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी बस स्टैंड से धूम मानिकपुर तक लंबा भीषड़ जाम लगाया जाम के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने पर जाम को खुलवाया है। आधे घंटे तक भीषड़ जाम में वाहन फंसे हुए नजर आए। कड़ी मेहनत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है।