गाजीपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारु और आमजन को जाम की झाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। शजर के मुख्य मार्गों और व्यस्त बाजारों में सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे और वाहनों को हटवाया गया। इस दौरान प्रशासन ने भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।