मुरैना नगर: मुरैना: गौमाता को राज्य माता घोषित करने की मांग, गौसेवकों का छठे दिन भी धरना जारी, कल सौंपेंगे ज्ञापन
मुरैना में गौमाता राष्ट्रमाता आंदोलन के तहत नेहरू पार्क गौसेवकों का अनिश्चितकालीन धरना आज 6वें दिन जारी है। गौसेवकों की मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार गौमाता को राज्य माता घोषित करे।धरना स्थल पर लगातार समर्थन मिल रहा है।आंदोलनकारियों का संदेश साफ है गौमाता को राज्य माता घोषित किए बिना यह आंदोलन नहीं रुकेगा।कल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।