गिर्वा: संघ शताब्दी वर्ष पर डॉ. इक़बाल सक्का ने बनाई विश्व की सबसे छोटी स्वर्ण कलाकृतियां, मोहन भागवत को करेंगे भेंट
Girwa, Udaipur | Oct 29, 2025 संघ शताब्दी वर्ष पर डॉ. इक़बाल सक्का ने बनाई विश्व की सबसे छोटी स्वर्ण कलाकृतियां संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वर्ण शिल्पी एवं 121 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इक़बाल सक्का ने सोने से बनी विश्व की सबसे छोटी ‘ओम’, केसरी झंडा, काली टोपी, डंडा और दीपक तैयार किए हैं, जिन्हें केवल लेंस से देखा जा सकता है।