टिब्बी: टिब्बी के संत निरंकारी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ
कस्बे के संत निरंकारी भवन में रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। निरंकारी मिशन स्थानीय मुखी मास्टर सरजीत सिंह ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर बीसीएमओ डॉ. रीतिका पारीक,जोनल इंचार्ज धर्मपाल टक्कर, संयोजक दर्शन सिंह रावतसर, पवन कुमार नोहर ,सेवा दल इंचार्ज राय साहब आदि ने रिबन काट काटकर किया।