हंटरगंज: पंडरकोला घाटी मोड़ के पास हइवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर
*पंडरकोला घाटी मोड़ के समीप अनियंत्रित हइवा के चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल,एक की स्थिति गंभीर* हंटरगंज(चतरा): चतरा जिले हंटरगंज थाना क्षेत्र के वशिष्ठ नगर जोरी थाना अंतर्गत दंतार - कुरखेता मुख्य पथ कोलवा गांव स्थित पंडरकोला घाटी मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार तीन युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घट