बेरला: परपोडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुक में स्कूल के पीछे नाली में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली दहशत
Berla, Bemetara | Sep 16, 2025 बेमेतरा जिला के परपोडीथाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुक में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की उम्र लगभग45वर्ष हैं।लोग ने गांव स्थित शासकीय स्कूल के पीछे नाली में सोनसिह पिता हस्तु धनकर उम्र 45वर्ष ग्रामीण लुक की लाश स्कूल के पीछे नाली में तैरता देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचे कर आगे की जांच।