राजगढ़: बाल विवाह को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राजगढ़ जिले में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा है बाल विवाह मुक्त राजगढ़ अभियान के तहत राजगढ़ के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे करीब महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवदत्त महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्याम बाबू खरे सहित अन्य उपस्थित रहे।